फर्रुखाबाद:रोडवेज बस अड्डे के निकट खड़ी प्राइवेट बस ना हटाने को लेकर पीआरडी जवान व रोडवेजकर्मी में धक्का-मुक्की हो गयी| कुछ देर बाद मारपीट भी हुई| आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर बसें खड़ी कर चक्का जाम कर दिया| मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया|
शहर कोतवाली के रोडवेज बस अड्डा लाल दरवाजा पर पीआरडी जवान कृपाल सिंह पिकेट ड्यूटी पर तैनात था| उसी समय दिल्ली जाने वाले गेट के निकट एक निजी बस खड़ी होकर सवारियां भर रही थी| तभी वहां रोडवेज लिपिक रमेश पहुंचे और उन्होंने पीआरडी जवान से बस हटाने के लिए कहा| जिस पर पीआरडी जवान ने एतराज कर दी और कहा कि बस हटाना उनका काम नहीं है| वह जाम खुलवाने के लिए ही यहां खड़ा है| यह सुनते ही रमेश का पीआरडी जवान कृपाल सिंह से विवाद हो गया| रोडवेज कर्मी पीआरडी जवान का कालर पकड़कर उसे बस अड्डे के भीतर ले गए|
वहां भी विवाद होने लगा| बस अड्डे के अंदर भी कहासुनी हुई| उसी दौरान रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुड्डू शुक्ला आ गए| उन्होंने आरोप लगाया कि एक होमगार्ड ने उन पर लाठी चला दी जिस से आक्रोशित होकर गुड्डू शुक्ला ने रोडवेज बस दिल्ली गेट के सामने मुख्य सड़क पर खड़ी करा कर जाम लगा दिया| सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया|
प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया विवाद हो गया था जाम खुला कर मामले की रफा-दफा कर दिया गया|