Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: दूसरे दिन भी चार छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा

अपडेट: दूसरे दिन भी चार छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा

फर्रुखाबाद: बोर्ड परीक्षा में नकल पर शिकंजा कसने के लिए सूबे के सीएम योगी व डिप्टी सीएम तक प्रदेश के नकल केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी नकल करने वाले बाज नही आ रहे| बुधवार को भी चार छात्र व छात्राओं को नकल करते दबोचा गया| जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है|
नकल को लेकर प्रशासन के द्वारा केंद्रों पर कसे\ जा रहे शिकंजे से परेशान छात्र परीक्षा छोड़ने पर मजबूर हैं| नकल ना मिलने से छात्रों ने दूसरे दिन भी परीक्षा से किनारा कर लिया| 4 छात्र-छात्राएं नकल करते हुए दबोचे गये| जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है| हाईस्कूल परीक्षा की पहली पाली में 26,989 छात्र बैठने थे| जिसमें केवल 22,721 छात्र ही परीक्षा में बैठे| कुल 4268 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कर लिया| 15636 छात्रों व 11353 छात्राओं को परीक्षा देनी थी| जनता इंटर कॉलेज खंडोली में बीएसएअनिल कुमार ने एक छात्र को नकल करते दबोचा,द्वारिका सिंह कलावती इंटर कॉलेज खेड़ा एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया, महिपत शास्त्री इंटर कॉलेज व राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर मैं भी एक-एक छात्र को डीआईओएस ने पकड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments