फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिले में लूट और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही| अब तो आम आदमी को घर के भीतर भी डर सताने लगा है| सड़क पर चल रहे इंसान के साथ कब लूट हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं| ताजे मामले में दम्पति को बाइक सबार बदमाशों ने लूट लिया और फरार हो गए|
थाना मेरापुर के सराय अगहत निवासी अरविंद पुत्र शिव राखन अपनी पत्नी सरिता के साथ जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर बाइक से जा रहेथे| जब वह नवोदय विद्यालय के निकट पहुंचे तो पीछे से आए अपाचे सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके अरविंद को रोक लिया| और मौधा का का रास्ता पूंछा| अरविंद जैसे ही रास्ता बताने लगे उसी दौरान उसकी पत्नी सरिता को बदमाशों ने बाइक से नीचे गिरा दिया और जेवरात आदि लूट लिया|
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए अरविंद ने बताया कि बदमाश उसके पास से 9000 की नकदी व जेवरात लूट ले गए| अरविन्द ने कोतवाली आकर सूचना दी| पुलिस मामले मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
बाइक सबार पति-पत्नी के जेबरात व नकदी लूटी
RELATED ARTICLES