फर्रुखाबाद: योगी सरकार अवैध खनन को लेकर काफी गंभीर है और इस संबंध में सरकार ने अधीनस्थों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए लेकिन इसका असर कस्बे में नहीं दिख रहा है| रात के अंधेरे में सरकार के फरमान को खूंटी पर टांग अवैध खनन होता है|
बीती रात पुलिस ने कटरी से एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है| रात के अंधेरे में राम गंगा की कटरी में ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन करते हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में भनक तक नहीं है| बीती रात पुलिस ने काफी पसीना बहाने के बाद एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध बालू खनन करते हुए पकड़ी और थाने ले आए|| लेकिन ट्राली के संबंध में पुलिसकर्मी कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं| दरोगा राशिद का कहना है कि अभी जाँच की जा रही है|
रात के अंधेरे में पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन
RELATED ARTICLES