फर्रुखाबाद: भतीजी की शादी में परिवार सहित गए जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारी के घर बीती रात चोरों ने अपना तांडव किया| घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी साफ कर दी| घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है| कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी जिला पंचायत कर्मी शिव कुमार पुत्र मुन्नीलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है| बीते दिन वह अपनी पत्नी स्नेहलता,पुत्री सिमरन पुत्र हर्षित के साथ नवाबगंज अपनी भतीजी ज्योति के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे| घर पर ताला पड़ा था सूने पड़े घर को देखकर चोरों ने बीती रात घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरों के भी ताले तोड़ डाले| कमरे के अंदर अलमारी से तोड़कर सामान इधर-उधर फेंका और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये| सुबह शिवकुमार के चाचा ने फोन पर चोरी होने की सूचना शिवकुमार को दी सूचना मिलने पर शिवकुमार परिवार सहित वापस घर आ गए उनके अनुसार चोरों ने 20हजार की नकदी,सोने की झुमकीसोने की जंजीर दो पायल घरेलू सामान चोरी कर लिया |कर्नलगंज चौकी इंचार्ज हरेन्द् सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर कार्रवाही की जाएगी
जिला पंचायत कर्मचारी के घर लाखों की चोरी
RELATED ARTICLES