फर्रुखाबाद:(कंपिल)विवाहिता का शव घर के अंदर पड़ा मिला परिजनों ने दहेज के चक्कर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर तराई निवासी 35 वर्षीय किरन पुत्री पूरन लाल का विवाह लगभग 15 वर्ष पूर्व थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिवारा निवासी शिव कुमार पुत्र शिवपाल के साथ हुआ था| बीते रविवार की रात किरन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई| सोमवार को सुबह घटना की सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे उन्होंने ने दहेज के लिए किरन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा काटा| जानकारी पर सीओ नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे|
मृतका किरन के भाई सुनील ने बताया कि ससुराल वाले किरन को प्रताड़ित करते थे| जिसका मुकदमा अदालत में भी चल रहा है| लेकिन समझौते के बाद किरन ससुराल में रह रही थी| मुकदमे के चलते भी ससुराल के लोग किरण के साथ सौतेला व्यवहार करते थे| परिजनों ने किरन के साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया| पुलिस ने विवाहिता के पति शिवकुमार आप पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| ससुर श्रीपाल, सास राजवती, पति शिवकुमार उसके भाई चिंटू, राहुल उनके विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया| थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
RELATED ARTICLES