फर्रुखाबाद:जनपद के चौकीदारों ने राज्य कर्मियों का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुये प्रदर्शन किया| इसके साथ ही एडीएम को सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भी सौपा |
ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले चौकीदार कलेक्ट्रेट पंहुचे| जंहा उन्होंने कहा कि चौकीदार को थानों की बेगार से मुक्त किया जाये| पुलिस रेगुलेशन में वर्णित वेतन के अनुरूप वेतन दिया जाए। मानदेय बंद किया जाए। पुलिस के अनुरूप वर्दी दी जाये।चौकीदारों ने कहा कि दिन -रात गांव की निगेहबानी करते हैं। पुलिस तक महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंचाते हैं। इसके बाद भी उनकी ओर सरकार अनदेखी कर रही है। इससे चौकीदार व उनके परिवार के लोग का भला नहीं हो पा रहा है। वही चौकीदार को ग्रामीण पहरी नाम देकर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है| उन्होंने चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग की| चौकीदारों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। वही घोषणा की गयी है कि यदि मांगे पूरी न हुईं तो 9 मार्च से जिला मुख्यालय पर ग्रामीण पुलिस चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा|
उत्तम कुमार, भूरेलाल, बलवीर, वेदराम, संतराम, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, रामेंद्र, परशुराम, स्वामीदयाल, विद्यार्थी, मुनेश भइयालाल, मनोज कुमार,राजकुमार, जितेंद्र, रवेंद्र, आदि मौजूद रहे।
चौकीदारों ने माँगा राज्य कर्मियों का दर्जा
RELATED ARTICLES