फर्रुखाबाद:(कायमगंज) नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है| कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 1 फरवरी को उसके दामाद बबलू निवासी जैथरा एटा उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया| 4 फरवरी को जब उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री के ससुराल फोन किया तो पुत्री ने बताया कि पति अभी तक घर नहीं आये,और ना ही उनके साथ छोटी बहन आई है| पिता ने बताया कि 6 फरवरी को पुत्री का पेपर है| लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला| पुलिस से कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|
नाबालिग साली को लेकर जीजा रफूचक्कर
RELATED ARTICLES