फर्रुखाबाद:विद्युत चोरी पकड़ने गये कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी गई| किसी तरह बिजली कर्मी बचकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी| तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन कोई आरोपी मौके पर नहीं मिला|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी पवन सारस्वत के घर बिजली चेकिंग करने गये| अमित शर्मा,बिजली कर्मी मंजू पाल, संविदा कर्मी राजेश उर्फ साधू ,सलीम रजा ने बकाया विद्युत बिल जमा करने को कहा तो आरोपी हमलावर हो गए| अमित शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बिजली कर्मी सलीम रजा,अंजू पाल को पवन सारस्वत,मयंक कुमार व आजाद पांडे सहित दो अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी| कमरे में बंधक बना लिया किसी तरह वह जान बचाकर मौके से भागे| उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी| तहरीर मिलने पर शहर कोतवाल संजीब राठौर, भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के घर दबिश देने पहुंचे लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा| शहर कोतवाल संजय राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा
RELATED ARTICLES