फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) भांजी की शादी के लिए रुपए निकाल कर जैसे ही पूर्व सैनिक बैंक से बाहर निकला तो अचानक तीन बाइक सवार बदमाशों ने नगदी से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पंचम नगरिया निवासी पूर्व सैनिक हवलदार सिंह पुत्र सीताराम अपने पुत्र सुमित के साथ बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे| जहां उन्होंने अपने खाता से 45 हजार की नगदी निकाली| रुपया उन्होंने एक झोल में रुपया रख लिया| सुमित किसी काम से उन्हें बैंक के पास खड़ा करके चला गया| लेकिन जब सुमित नहीं आया तो हवलदार सिंह पैदल ही गांव की तरफ चलने लगे| तभी सीएचसी के निकट संकिसा रोड पर पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने हवलदार सिंह का झोला छीन लिया और फरार हो गए| यह घटना देखकर ग्राम सिरोली निवासी एक युवक ने बदमाशों का पीछा किया| कुछ दूरी पर उसे डायल 100 की गाड़ी आती दिखाई पड़ी| तो युवक ने डायल100 को सूचना देकर बदमाशों के पीछे दौड़ा दिया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डायल 100 ने बदमाशों को पकड़ लिया| लेकिन अभी पुष्टि नही की गयी|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि बदमाशों के पकड़े जाने की कोई जानकारी उन्हें नही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|
पूर्व सैनिक का रुपयों से भरा झोला लुटा
RELATED ARTICLES