Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफहीम ने राशिद के घर डलवाई थी डकैती!

फहीम ने राशिद के घर डलवाई थी डकैती!

फर्रुखाबाद: लखनऊ में पकड़े गए डकैतों में कायमगंज के कुबेरपुर गांव में मो. इकबाल उर्फ राशिद के घर पड़ी डकैती में पड़ोसी नसीम के पुत्र फहीम का नाम सामने आ रहा है। एसटीएफ से संकेत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने फहीम को हिरासत में लिया है। पुलिस फहीम की मां के अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।
विदित है कि 25 जनवरी की रात कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी मोहम्मद इकबाल उर्फ राशिद के घर घुसे डकैतों ने उनकी व पत्नी बदरुन्निशां की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने कथित तौर पर गांव के ही मो. नसीम के घर भी डकैती डाली थी। बदमाश नसीम के पुत्र फहीम को अपने साथ ले गए थे। शनिवार को लखनऊ में पकड़े गए बदमाशों से एसटीएफ ने पूछताछ की तो तथ्य कुछ और ही सामने आए। पुलिस सूत्रों के अनुसार 25 जनवरी की रात बदमाश जब मो. नसीम के घर पहुंचे तो उसका पुत्र फहीम जाग गया।
उसने बदमाशों से कहा कि यहां पर कुछ माल नहीं मिलेगा। माल तो गांव के राशिद के घर पर है, वहां चलो। इसके बाद फहीम ही राशिद के घर बदमाशों को ले गया।फहीम की ही निशानदेही पर पुलिस ने गांव के पास स्थित तालाब से बंदूक बरामद की है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद फहीम ने बदमाशों से बंदूक ले ली थी। फहीम ने यह बंदूक तालाब में फेंक दी थी।गांव नगला गुलाल और गांव कुबेरपुर में डाका डालने के बाद बदमाशों ने जनपद एटा में भी डकैती डाली थी। यहां की पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की थी। हरदोई के रास्ते ही बदमाश वापस लखनऊ चले गए थे।
एसपी मृगेंद्र सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। जल्द ही प्रेस को बुलाकर खुलासे से अवगत कराया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments