फर्रुखाबाद: बीती रात पतंजलि स्टोर की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने हजारों की नकदी व सामान चोरी कर लिया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित शीतला देवी मंदिर के निकट अनिल कटियार का पतंजलि स्टोर है| चोरों ने दुकान में नकब लगाकर लगभग 70 हजार की चोरी कर ली| जिसमें लगभग 40 हजार की नकदी के साथ ही साथ साबुन,घी, माचिस,अगरबत्ती तेल आदि सामान भी चोर चोर ले गये| जानकारी होने पर अनिल ने सूचना पुलिस को दी सूचना| मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया तहरीर के आधार पर जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा
पतंजलि स्टोर की दुकान में नकब लगाकर चोरी
RELATED ARTICLES