फर्रुखाबाद:नगर में इस समय भ्रूण हत्या का कारोवार चरम पर है| आये दिन नवजात शिशुओं के शव सड़क पर कुत्ते नोचते दिख रहे हैं| लेकिन पुलिस इस तरफ कोई मुहिम नहीं चला रही है| रविवार को भी एक नवजात शिशु का शव पड़ा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई| लेकिन सब का पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर पुल के निकट झाड़ियों में कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु का शव पड़ा देखा| मौके पर भीड़ लग गई| कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कर्नलगंज हरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जांच पड़ताल कर शव लोहिया अस्पताल पहुंचाया| जहां उसकी मौत की पुष्टि हो गई| इसके बाद कानून को दरकिनार कर कर्नल गंज चौकी इंचार्ज ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव दफन कर दिया|
चौकी इंचार्ज अब अपने बचाव में कई दलीलें पेश कर रहे हैं लेकिन कानून में दलीलों से काम नहीं चलता चौकी इंचार्ज ने बताया कि नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है
बिना पोस्टमार्टम पुलिस ने नवजात के शव को किया दफन
RELATED ARTICLES