फर्रुखाबाद: अस्पताल के चिकित्सक ने नर्स को कमरे में बुला उसके साथ अश्लीलता की और जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने नर्स को नौकरी का लोक प्रलोभन भी दिया| नर्स का दावा है कि उसने पूरे मामले की अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी कर ली है| नर्स की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|
जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज निवासी एक युवती आवास विकास कॉलोनी स्थित द केयर अस्पताल में नर्स की नौकरी करती है| दर्ज कराई गई एफआईआर में नर्स ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में नौकरी करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान 12 बजे अपने निजी कक्ष में उसे बुलाया और बहलाने फुसलाने लगे| जब उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने जबरदस्ती पकड़ लिया और अश्लीलता की| नर्स ने किसी तरह उसके चंगुल से छुट कर डायल 100 को फोन कर दिया|
पुलिस ने तहरीर मिलने बाद धारा 354 क, 504,506 के तहत डाक्टर विपिन मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
द केयर अस्पताल के डाक्टर पर नर्स से अश्लीलता का मुकदमा
RELATED ARTICLES