फर्रुखाबाद:साइकिल से देरी पर दूध देकर घर जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| गुस्साए ग्रामीणों ने रोडवेज में तोड़फोड़ कर आग लगा दी| सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया| जाम लगने से यातायात अबरुद्ध रहा|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू निवासी 50 वर्षीय सुनील कटियार साइकिल से डेयरी पर याकूतगंज डेयरी पर दूध देकर अपने गांव महरूपुर सहजू जा रहे थे शाम तकरीबन 6:30 बजे गांधी आश्रम के निकट कानपुर की तरफ जा रही उत्तराखंड डिपो की बस ने सुनील को बेरहमी से कुचल दिया| जिससे सुनील बस के पहियों में काफी दूर तक लिपटा हुआ चला गया| उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| सूचना मिलने पर सुनील के पत्नी मीरा परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| आक्रोशित ग्रामीण ने बस में पथराव शुरु कर दिया| कुछ ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले भी किया| जाम लगने की सूचना पर भारी पुलिस बल सीओ सिटी शरद कुमार,एसडीएम सदर अजीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे| लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश और पथराव से उन्होंने मौके पर बातचीत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई| बाद मेंअधिकारीयों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया उसके बाद यातायात सामान्य हो सका| पुलसि ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
रोडबेज ने ग्रामीण को रौंदा, भीड़ का पुलिस पर पथराव,बस में लगायी आग
RELATED ARTICLES