फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते दिन रेलवे ट्रैक से कटे युवक की शिनाख्त हो गयी| सब पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त करने आये परिजनों को सौंप दिया गया|
थाना क्षेत्र के रुदायन रेलवे स्टेशन के पूर्व कायमगंज की तरफ रेलवे लाइन के किनारे बीते दिन एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था| शनिवार को शव की शिनाख्त हो गई| मृतक की मां ने राहुल पुत्र तनवीर और सनाया निवासी बरौला थाना सिकंदरपुर जिला कासगंज के रूप में की| परिजनों ने जीआरपी पुलिस को बताया कि राहुल दिमागी रूप से परेशान था| इसके चलते वह अक्सर घर से चला जाता| जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई| उसने खुद ही आत्महत्या नहीं की|
फालोअप: रेलवे ट्रेक पार करते समय कटा था युवक
RELATED ARTICLES