Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEधोखाधड़ी से ग्रामीण के रुपये किये गायब

धोखाधड़ी से ग्रामीण के रुपये किये गायब

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बैंक से गन्ने के भुगतान करने के लिये रुपए निकाल कर ग्रामीण ने गिनने के लिए एक युवक को दिये| तो उसने ग्रामीण के भरोसे के साथ ही खिलवाड़ कर दिया| ग्रामीण के रूपयों से 2 हजार रूपये गायब कर दिये| ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम दीनपुर नगरिया निवासी शिवपाल ने गन्ने के भुगतान हेतु 10 हजार रूपये निकाले थे| क्षेत्र की बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरखेड़ा में उन्होंने ग्राम हकीकतपुर निवासी सचिन पुत्र रमेश से अपना विड्राल भरवाया| इसके बाद उन्होंने बैंक से रुपए की निकासी कर ली| रुपए निकालने के बाद शिवपाल ने पुनः सचिन से रुपए गिनाये|आरोप है कि सचिन ने गिनने के दौरान 2 हजार रूपये निकाल लिये| यह जानकारी जब शिवपाल को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया| थानाध्यक्ष का कहना है कि थानाध्यक्ष जांच कर कारवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments