Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEखलील हत्याकांड का आरोपी सब्बीर गिरफ्तार

खलील हत्याकांड का आरोपी सब्बीर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे हत्यारोपी को आखिर पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे धकेल दिया| हत्याकांड में पहले ही पिता पुत्रों सहित 5 लोग जेल जा चुके हैं| जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार है|
विदित है कि 18 जुलाई 2016 को खलील पुत्र नवाब की हत्या भूमि विवाद के चलते लाठी डंडो से पीट-पीटकर कर दी गई थी| पुलिस ने हत्या के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| पुलिस पहले ही मसीऊद्दीन व उनके पुत्र दीवस, हसीन, इकरारुद्दीन,अमसदीन को जेल भेज दिया था| खलील के भाई महबूब खां ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| शनिवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने आरोपी सब्बीर खां को मंडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया| उसे न्यायालय में पेश किया| जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया|
अभी भी सर्वेन्द्र पाल सिंह तीन आरोपी पुलिस के चंगुल से दूर है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments