फर्रुखाबाद:शराब के नशे में बीती रात एक युवक रोडवेज बस को ही लेकर रफूचक्कर हुआ| लेकिन नशा अधिक होने पर वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे कुछ दूरी पर ही बस एक टेंपो से टकरा गई| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशेड़ी युवक को हिरासत में ले लिया|
थाना मऊदरवाजा षेत्र के गडरिया नगला निवासी योगेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र पाल जम्मू में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है| बीते बसंत पंचमी को वह अपने गांव आया था| बीती रात वह बेबर जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचा| तभी वहां उसे ताज डिपो की बस खड़ी मिली| रोडवेज बस का चालक व परिचालक खाना खाने चला गया चाबी गाड़ी में ही लगी रही| गाड़ी में लगभग 57 सवारियां थी| जब चालक आता नहीं दिखा तो योगेश खुद चालक वाली कुर्सी पर बैठ गया और गाड़ी की चाबी घुमा दी|
योगेश रोडवेज बस को नियंत्रित नही कर पाया जिससे बस अनियंत्रित होकर टेंपो में टकरा गई| घटना की सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और नशे में धुत योगेश को दबोच लिया|
रोडबेज बस को ही ले उड़ा नशेडी
RELATED ARTICLES