फर्रुखाबाद:(कंपिल) बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे हैं सेवा निवृत शिक्षक से रुपयों का थैला छीन कर बाइक सवार फरार हो गये| पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर अपने हिसाब से तहरीर लिखा ली|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सेवानिवृत अध्यापक कप्तान सिंह राजपूत ने शुक्रवार दोपहर 10000 हजार रूपये निकालें| कप्तान सिंह अखबार में रुपए लपेटकर थैले में रखकर चल दिये| जब वह बैंक से वापस चौराहे की तरफ पैदल जा रहे थे तो पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गये| झूले में 10000 की नकदी के साथ ही साथ पासबुक पेंशन संशोधन शासनादेश आदि कागजात थे| विद्यार्थी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा दिया| सूत्रों की मानें तो पुलिस ने लूट की तहरीर न लेकर रुपए गायब होने की तकरीर लिखा ली| थाना पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है| लूट की घटना नही हुई|
रिटायर्ड शिक्षक से रुपयों का झोला लूटा
RELATED ARTICLES