फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान व नकदी गायब कर दी| घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है| पुलिस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जूता निवासी विमलेश कुमार पुत्र रघुनाथ स्वरूप परचून दुकान है| पुलिस को दी गई तहरीर में विमलेश कुमार ने कहा है कि बीती रात लगभग 1:00 बजे शटर तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हो गए| चोरों ने दुकान में रखे एक पैकेट अगरबत्ती,एक गत्ता बिस्कुट,एक गत्ता साबुन,10 पैकेट वनस्पति घी व व 10 हजार की नकदी चोरी कर ली| सुबह 4 बजे विमलेश को शटर के टूटने की जानकारी हुई| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है|
शटर तोड़कर हजारो की नकदी-सामान साफ़
RELATED ARTICLES