Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeCRIMEदो माह से दुकानदारों की सब्जी हो रही चोरी

दो माह से दुकानदारों की सब्जी हो रही चोरी

फर्रुखाबाद:(कंपिल)विक्रेताओं की बीते लगभग दो महीने से लगातार सब्जी चोरी की जा रही है| जिससे परेशान होकर उन्होंने चेयरमैंन से भेट कर अपनी समस्या रखी|
गुरुवार को चेयरमैंन उदयपाल से भेट करने सब्जी विक्रेता पंहुचे| उन्होंने बताया कि लगातार दो माह से सब्जी की चोरी हो रही है| जिसमें महंगी सब्जियां रोजाना चुराई जा रही हैं| सब्जी व्यापारी अपनी सब्जियों को रात्रि में वही ढक कर रख देते हैं,और सुबह अपनी सब्जी की दुकान लगाने लगते हैं| दो माह से महंगी सब्जी अदरक,प्याज,लहसुन की चोरी हो रही है|
उदय पाल सिंह यादव ने सब्जी विक्रेताओं को एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देने को कहा| सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस को मामले के बारे में अवगत कराया और एक चौकीदार रखने का आग्रह किया| इस दौरान सब्जी विक्रेता राधेश्याम,रामशरण,राम भजन,महेंद्र,फूल सिंह,राजवीर ,प्रदीप,रघुवीर व नरेश आदि लोग रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments