Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIME24 समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण

24 समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण

फर्रुखाबाद: प्रारंभिक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए सोमबार को वोट डाले गये। जिसके लिये प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद रहा| कुल 24 समितियों के लिए निर्वाचन हुआ| क्योंकि 50 समितियों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है| सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 30 जनवरी को कराया जायेगा|
सोमवार को हुये 24 समितियों के चुनाव में कई जगह विवाद के हालत रहे| लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते मतदातो को कोई समस्या नही हुई| इसके समापन के साथ ही मतगणना भी करायी गयी| इसके जो नतीजे आये उससे जीत हासिल करना किसी के लिये आसान नजर नही आ रहा है| कंपिल के पहाड़पुर के वोट खुले तो अनंगपाल व कारन सिंह के बराबर वोट 28-28 निकले। 3 वोट जो खराब थे| व्हाट्सएप के माध्यम से एसडीएम को भेजे गए| उन्होंने 1 वोट को सही बताया। जिस पर दोनों पक्षों का विवाद हो गया| मामला जैसे तैसे शांत कर बाद में बराबरी को लेकर गोली डालकर निर्णय होने की बात आई। अनंगपाल पक्ष करन सिंह पक्ष नही माना आमने सामने आ गए बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया।गोली डालकर एक बच्चे से उठवाई गई और पहाड़पुर के अनंगपाल की जीत हो गईं।
वही अन्य सभी जगह से मतदान व गणना शांति पूर्ण रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments