फर्रुखाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दे जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की है| बीएसए को दिए गए ज्ञापन में 10 सूत्रीय मांगे की गयी है|
संगठन के के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने,शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय स्थानांतरित करने,छात्र संख्या के सापेक्ष वितरित ड्रेस का बकाया पैसा जल्द भुगतान करने, तीन माह का अंतर बोनस आदेश शीघ्र भुगतान करने,रंगाई-पुताई की धनराशि हस्तांतरित करने,नगर के अधिकांश विद्यालय शिक्षा मित्रों के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं ऐसे विद्यालय में जूनियर विद्यालय के सरप्लस अध्यापकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर चयन करने आदि 10 सूत्रीय मांगे की गयी|
ज्ञापन पर बीएसए अनिल कुमार ने जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया है|