Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पर 107/16 की कार्यवाही

हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पर 107/16 की कार्यवाही

फर्रुखाबाद: कासगंज में बीते 26 जनवरी से चल रहे विवाद और दंगों के बीच दो छात्रों की मौत हो जाने से दंगे की आग जिले में भी पहुंच गई थी| बीते दिन हिंदू महासभा ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया था| जिसको लेकर पुलिस एक पैर पर नाचती रही| पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के चलते हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष सहित आधा दर्जन पर107/16 की कार्रवाई की है|
बीते दिन हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा अपने समर्थक के साथ चौक से लाल दरवाजे तक दुकानें बंद कराते रहे| हालांकि हिंदू महासभा का कहना था कि वह निवेदन कर कर दुकानें बंद करा रहे हैं| बाजार भी पुलिस के लाख कहने के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद ही लग सका| पुलिस ने सोमवार को हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष विमलेश मिश्रा अभिषेक बाजपेई पवन मिश्रा मयंक त्रिपाठी,रजत दीक्षित,अनुभव मिश्रा पर 107/16 कार्रवाई की है| तिकोना चौकी इंचार्ज महेश बाबू ने बताया कि आधा दर्जन पर पुलिस ने कार्रवाई की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments