Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEबूथ कैप्चरिंग होने की आशंका पर पंहुची पुलिस

बूथ कैप्चरिंग होने की आशंका पर पंहुची पुलिस

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) प्रारंभिक सहकारिता समिति के सदस्यों के मतदान हो रहे है| इसके लिए पुलिस ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर काफी प्रयास किया| लेकिन एक मतदान स्थल पर सत्ता पक्ष के द्वारा बूथ कैप्चरिंग की आशंका की खबर मिली तो भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| जिसके बाद समान्य तरीके से मतदान हुआ|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम चुनूपुर गढ़िया में मतदान चल रहा था| आरोप है कि सत्ता पक्ष के एक विधायक के भाई अपने तकरीबन 3 दर्जन से अधिक साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोधी पक्ष के लोगों पर दबाव बनाकर भाग जाने को कहा| जिससे मतदान स्थल पर दहशत का माहौल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद महावीर फोर्स के साथ मौके पर आ गए| फोर्स आने से पूर्व ही दबाव बनाने वाले लोग मौके से खिसक गए| बताते चलें कि निर्वाचन क्षेत्र से मुन्नी देवी,राम अवतार,सुमनलता निर्विरोध हो चुकी है| जबकि मॉडल शंकरपुर से जोगेंद्र व रमेश चौघड़िया से रामसिंह,शिवम,खलील अहमद,हरिकिशन, करमचंदपुर से रामनरेश, रामप्रकाश,सर्वेश,ओमवती,यदुवीर चुनाव मैदान में है|
कुल मत 396 है| जिनके लिए मतदान चल रहा है फिलहाल पुलिस अधिकारियों की मानें तो अब स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार की कोई असुविधा मतदान करने मतदाताओं को नहीं हो रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments