Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले से निकलने के लिए तड़प रहा गौवंश

नाले से निकलने के लिए तड़प रहा गौवंश

फर्रुखाबाद: योगी सरकार में जहां पशुओं की सुरक्षा और उनकी देखभाल के कड़े इंतजाम करने के निर्देश हैं वही नगर में एक ताजा मामला सामने आया| एक गोवंश नाले से निकलने के लिए छटपटा रहा है लेकिन उसको कोई सहायता नहीं मिल पाई जिससे कि वह नाले से बाहर आ सके|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल सराय पर स्थित नाले में खबर लिखे जाने से एक घंटा पूर्व 1 गोवंश अचानक गिर गया| जिसे देख कर मौके पर भीड़ लग गई| भीड़ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए काफी देर तक उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गोवंश काफी भारी होने के चलते नाले से नहीं निकल पाया| पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने यह कहकर मुंह फेर लिया कि मेरा काम जानवर को नाली से निकालने का नहीं है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments