Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामगंगा में कूद चालक फरार,पुलिस ने दो ट्रैक्टर पकड़े

रामगंगा में कूद चालक फरार,पुलिस ने दो ट्रैक्टर पकड़े

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली तो वह दबिश देने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस आया देख खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक व मजदूर गंगा में कूद कर फरार हो गये| पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर कब्जे में ले लिये|पुलिस का कहना है कि जांच कर कारवाई की जाएगी|
राजेपुर थानाध्यक्ष रामप्रसाद को सूचना मिली कि गंगा की कटरी में गांव वीरपुर के निकट कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी ले जाकर अवैध खनन कर रहे हैं| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर जा धमके| पुलिस को आया देख ट्रैक्टरों के चालक व मजदूर रामगंगा में कूदकर फरार हो गये| पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही| पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिए और थाने ले आयी| थानाध्यक्ष का कहना है कि खनन अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है जांच के बाद स्पष्ट होगा कि खनन अवैध है या बैध| इसके बाद ही कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments