Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएनआर लखनऊ ने एनसीआर झांसी को हराया

एनआर लखनऊ ने एनसीआर झांसी को हराया

फर्रुखाबाद: स्व.अमान खां की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एनआर लखनऊ ने एनसीआर झांसी को 3-2 से पराजित किया। जिसके बाद विजयी खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये गये|
ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में फाइनल मैच एनआर लखनऊ और एनसीआर झांसी के मध्य हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि मेजर एसडी कालेज के चेयरमैन जितेंद्र सिंह यादव ने मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज से एनआर लखनऊ टीम के गोपी सोनकर प्रदान की| मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज मोटरसाइकिल से एनआर लखनऊ टीम के गोपी सोनकर को सम्मानित किया गया।
विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी कप प्रदान किया गया| एनआर लखनऊ के कोच हसरत कुरैशी को भी सम्मान मिला | आयोजन समिति से जुडे़ अवनेंंद्र कुमार, भूपेंद्र प्रताप, मुजीब उल्ला, बलराम यादव, सुरेंद्र यादव, रईस हैदर, हीरालाल, आकिव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments