Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआईजी हालात संभालने पहुंचे,कासगंज हिंसा पर रिपोर्ट तलब

आईजी हालात संभालने पहुंचे,कासगंज हिंसा पर रिपोर्ट तलब

लखनऊ:कासगंज साप्रदायिक हिंसा पर शासन ने रिपोर्ट तलब कर ली है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय से आइजी डीके ठाकुर को वहां भेजा गया है। डीजीपी ने घटना की गंभीरता को देखते स्थानीय स्तर पर एसआइटी गठित कर उसे पूरे मामले की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब तक 49 व्यक्ति वहां गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रमुख सचिव गृह आनंद कुमार ने आज कासगंज उपद्रव की जानकारी ली। नए डीजीपी ओपी सिंह के लिए भी यह पहली बड़ी चुनौती है। उन्होंने भी घटना की रिपोर्ट तलब की। ओपी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध आइजी डीके ठाकुर को भी कासगंज भेजा है। पुलिस के अनुसार कासगंज में अब तक 49 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। डीजीपी ने एसएसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह को उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि शुक्रवार को हुई हिंसा के शनिवार को दोबारा हालात बिगडऩे से पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं। आखिर किस स्तर पर चूक हुई, जिससे दोबारा हिंसा भड़की।
डीजीपी का कहना है कि कासगंज में पुलिस बल के अलावा सात कंपनी पीएसी व दो कंपनी आरएएफ तैनात है। एडीजी आगरा अजय आनंद व आइजी रेंज अलीगढ़ संजीव गुप्ता भी कासगंज में कैंप कर रहे हैं। कासगंज कोतवाली प्रभारी व स्थानीय निवासी सुशील कुमार की ओर से बलवा, हत्या, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि अब कासगंज में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस कस्बे में लगातार गश्त कर रही है। कई टीमें बनाकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है|
सीएम योगी की कासगंज पर सीधी नजर बुलाई हाई लेबल मीटिंग
गणतंत्र दिवस पर कासगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में एक युवक की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। आज लखनऊ में उन्होंने प्रमुख सचिव गृह के साथ ही डीजीपी ओपी सिंह के वहां की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही कासगंज के माहौल पर बराबर नजर रखने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments