डीएम के दौरे से पूर्व एक दर्जन पर बिजली बिल बकाये का मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(कंपिल) जिलाधिकारी के दौरे से पूर्व ही बिजली विभाग के एज दर्जन लोगो के खिलाफ बिजली बिल बकाये का मुकदमा दर्ज करा दिया|
क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर में जिलाधिकारी मोनिका रानी का रात्रि भ्रमण का कार्यक्रम लगा था। ठीक एक दिन पूर्व ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने विभाग का काम दिखाने के लिए बिना नोटिस भेजे ही एक दर्जन लोगों के खिलाफ बिल बकाये का मुकदमा तो लिखा दिए लेकिन बिजली की आपूर्ति से ग्रामीणों को बंचित रखा। ग्राम पहाड़पुर,नारायनपुर,भरतुपुर आदि गांव की जनता को बिजली सही से नही मिल पा रही है। कभी सिंगल फेस मिल पाता है तो कभी कई दिनों तक बिजली नही मिलती|
जनता की इस परेशानी को सुनने के लिए भी जिलाधिकारी का रात्रि भ्रमण के दौरा रद्द हो गया । इससे पूर्व भी 23 जनबरी को नारायनपुर का रात्रि भ्रमण का कार्यक्रम लगा था। नारायनपुर में को ग्राम पंचायत विकास संबंधी , कोटा से संबंधित बहुत सी समस्या जनता जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत करना चाहती है लेकिन डीएम का कार्यक्रम दो बार निरस्त हो चुका है। जेई एसके चौहान ने बताया कि मेरे चार्ज लेने से पूर्व सभी को नोटिस जारी किया गया था। मैंने जल्दी में ही चार्ज लिया गया है। लाइन खराबी की जो समस्या आ रही है जब कोई बताएगा तभी ठीक की जाएगी।