फर्रुखाबाद: विधायक के हाथों नौनिहालों ने स्वेटर प्राप्त कर ख़ुशी का एहसास किया| विधायक ने कहा की वर्तमान ने योगी सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है|
राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य व खंड शिक्षा अधिकारी एस एस मौर्य ने बच्चों को स्वेटर का वितरण किया| विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकार में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय थी वर्तमान की योगी सरकार में शिक्षा अच्छे ढंग से कराई जा रही है| उन्होंने कहा कि योगी सरकार शिक्षा में सुधारलाने के लिये कई नई योजनाओं को लाने वाली है| पीटी में अच्छा जौहर दिखाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया| हेडमास्टर महेश सिंह राठौर आदि रहे|
योगी सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में किया सुधार
RELATED ARTICLES