Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवोटर बनने और मतदान करने की दिलाई शपथ

वोटर बनने और मतदान करने की दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद: 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को शपथ दिलाई| जिसमे अधिक मतदाता बनाने वाले चुने हुये लोगो को सम्मानित भी किया गया|
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे अधिकारी,कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई| डीएम ने कहा कि हम सब का यह दायित्व है कि अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें| ज्यादा से ज्यादा लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक भी किया जाये| उन्होंने मौके पर मौजूद सभी छात्र -छात्राओं से कहा कि 18 वर्ष की आयु जिन्होंने पूर्ण कर ली हो या होने वाली है वह सभी फार्म 6 भर कर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवा लें|
इसके साथ ही उन्होंने कहा जो व्यक्ति अभी तक मतदाता पहचान पत्र से वंचित हैं या उनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है यह होने वाली है उनका भी फार्म 6 भर कर उनका भी मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाये| डीएम ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें| जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रहे 10 विद्यालयों के कैंपस एंबेसडर एवं प्रधानाचार्य को अधिकतम फार्म 6 भरवाने पर प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित भी किया| इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं वाद-विवाद,रंगोली,मेहंदी,भाषण,गायन,चित्रकला आदि के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया| इस दौरान अपर जिलाधिकारी गुलाबचंद,अपरजिलाधिकारी भानु प्रताप,नगर मजिस्ट्रेट ए के जैन आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments