Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतिरंगे झंडों से पटे शहर के बाजार

तिरंगे झंडों से पटे शहर के बाजार

फर्रुखाबाद: 26 जनवरी को लेकर बाजार भी पूरी तरह तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है। मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक में सजी दुकानों में झंडे, बैच, टोपी आदि की भरमार है। दस से लेकर सात सौ रुपये तक का तिरंगा इन दुकानों में उपलब्ध है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक यहां जमकर खरीददारी कर रहे हैं। उम्र व जेब के हिसाब से दुकानों व ठेलों में सभी के लिए कुछ न कुछ खास है। शुक्रवार को26 जनबरी मनाया जाएगा।
शहर के नेहरु रोड व रेलवे रोड पर मुख्य रूप से दुकानों पर तिरंगे सजाये गये है| वही किराना बाजार में भी तिरंगे की बिक्री तेज है| तिरंगे के रंग वाली साड़ी व टीशर्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं बैंड, सिरपट्टी, गुब्बारे, भारत माता की आकृति वाला स्टीकर, टोपी व पगड़ी भी लोगों को भा रही है। सामान में झंडा 10-700,बैच 10-80 ,टोपी 20-50 ,स्टीकर 20-40 ,टीशर्ट 200-250 ,साड़ी 450 ,चूड़िया 80 ,पगड़ी 200-250 ,बैंड 10-50 रूपये में बाजार में उपलब्ध है|
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट मे ऑफर्स की बहार है। बडे़ डिस्काउंट दिए जा रहे है। इधर, शिक्षण सस्थाओ, पुलिस लाइन और अन्य सरकारी कार्यालयो मे पर्व की तैयारिया जोरो पर है। ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन बाजार सज चुका है। मौके को भुनाने के लिए कंपनियां बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रही है। ऐसे मे धड़ाधड़ ऑर्डर दिए जा रहे है। इधर नगर के बाजार मे तिरगा, झडो की बिक्री चरम पर है। सबसे ज्यादा खरीदारी स्कूलो द्वारा हो रही है।स्कूल, संस्थाओ के अलावा लोग भी अपने वाहनो, घरो, शोरूम के लिए सामान लेते है।ऑनलाइन शॉपिग साइट्स मे आफर्स चल रहे है। 26 जनवरी तक कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउट दिए जा रहे है। डिस्काउट की ये बयार लोकल मार्केट मे भी बह रही है। आकर्षक आफर्स से बाजार पटा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments