फर्रुखाबाद: मंगलवार की शाम कही रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश होने लगी। रिमझिम इससे मौसम सर्द होने लगा है। कड़ाके की ठंड में बारिश कंपकंपी बढ़ा रही है। नमी भरे बादल जनपद की ओर रुख किए हैं।ऐसे में सड़कों पर गमनागमन प्रभावित हो गया है। फुटपाथ पर रहने वालों के लिए बारिश से बचाव कठिन हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिन भर बदली छायी रहेगी। पूर्वी और मध्य बारिश की संभावना है।
दरअसल, हुआ वही जिसका अनुमान था। पिछले कई दिनों से खिले मौसम ने करवट ले लिया। मंगलवार की सुबह से धूप खिली रही, शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा गए। कड़कड़ाती बिजली और तेज हवाओं के साथ शाम को जनपद के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने लगी। इससे एक बार फिर ठंड लौट गई। उधर इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हुई।
रिमझिम बारिश से मौसम सर्द, कंपकंपी बढ़ी
RELATED ARTICLES