इलाहाबाद:बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार (24 जनवरी) व 31 जनवरी को अवकाश रहेगा। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिवस है और 31 जनवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर प्रदेश भर के परिषद के नियंत्रण वाले सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। उन्होंने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। असल में मंगलवार सुबह से ही इन दोनों अवकाश को लेकर ऊहापोह का माहौल था। गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा व चंदौली आदि जिलों में बीएसए ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए थे।
परिषदीय स्कूलों में इस महीने दो और अवकाश
RELATED ARTICLES