Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभरोसे का जूस पी आमरण अनशन समाप्त

भरोसे का जूस पी आमरण अनशन समाप्त

फर्रुखाबाद:भूमाफिया से कटरीधर्मपुर की भूमि को मुक्त कराने के लिये सर्वोदय मंडल का आमरण अनशन चल रहा था| जिसके चलते पाचवें दिन अधिकारियो ने अनशन कारियों को भरोसे का जूस पिलाकर समाप्त करा दिया| लेकिन आन्दोलन कारियों ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन भूमाफियाओं पर कार्यवाही नही करता तो बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा|
सर्वोदय मंडल के प्रमुख लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में गौसदन की जमीन को लेकर सोमवार को आमरण अनशन का पांचवा दिन था।एसडीएम सदर अजीत कुमार सिंह सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा को साथ लेकर आंदोलनकारियों से मुलाकात करने पंहुचे| उन्होंने को जूस पिलवाया उर अनशन समाप्त कराया| सर्वोदयी मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कियदि अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन की हम लोगों ने बात मान ली है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि प्रशासन जो भरोसा दे रहा है उस पर कार्रवाई न करे।
सर्वोदय नेता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसडीएम और सीओ ने जो भरोसा दिया है उस पर अनशन खत्म कर दिया है लेकिन आंदोलन बराबर जारी रहेगा। इसलिए प्रशासन भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई करें। इसके साथ और भी बहुत जनसमस्या दुरुस्त करने की मांग की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments