Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTनलकूप से 7 घंटे के बाद निकल सका ग्रामीण का शव

नलकूप से 7 घंटे के बाद निकल सका ग्रामीण का शव

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) नलकूप ठीक करने के लिये कुंए में उतरे वृद्ध की लगभग तीस फिट के गहरे कुंए में गिरने से मौत हो गयी| तकरीबन 7 घंटे के प्रयास के बाद बीती देर रात लगभग 12 बजे शब को बाहर निकाला जा सका |
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धोबियान 50 वर्षीय सालिगराम अपने पुत्र पप्पू व यादराम के साथ बीते रविवार की शाम नलकूप के कुँए में घुसकर पंखा ठीक कर रहे थे| तभी वह कुंए में गिर गये| जिससे उनके पुत्रों में हड़कम्प मच गया| उन्होंने सूचना ग्रामीणों को दी| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत व पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर भी मौके पर आ गये|
अधिकारियों के निर्देश से तीन बुलडोजर लगाकर खुदाई की गयी| तकरीबन 7 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आखिर रात लगभग 12 बजे उसके शव को निकाल जा सका| जिससे कोहराम मच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments