Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआई बसंत बहार पिया रंग चुनर हमारी

आई बसंत बहार पिया रंग चुनर हमारी

फर्रुखाबाद: देश के महान सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया व उनके प्रिय शिष्य हजरत आमिर खुशरोह के नाम को याद करते हुये बसंत के जश्ने प्रोग्राम का आयोजन किया गया| जिसमे कलम पेश किया गया तो सुनने वाले एक तक होकर देखने लगे| वही सभी धर्म गुरुओ ने एकत्रित होकर गागर जुलुस भी निकाला|

शहर के मोहला दिलावरजंग से निकले जुलूस में सभी धर्मो के धर्म गुरु एक साथ सड़क पर दिखे| सभी ने कौमी एकता का जो नजारा पेश किया वह देखने लायक था| गागर जुलूस के बाद कमालुद्दीन, मुन्ना आदि ने  कलाम पेश किया| जिसको सुनकर सभी के अंदर बसंत को लेकर एक उत्साह सा पैदा हो गया|

कब्बाल ने आई बसंत बहार पिया रंग चूनर हमारी कलाम पेश किया तो लोगो ने जमकर ताली बजायी| इसके बाद अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, पप्पन मिया, सादिक वारसी, गुरुवचन सिंह,संजय गर्ग, डॉ० राम कृष्ण राजपूत,जोहरी लाल प्रमोद जैन आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments