Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEएआरओ आफिस में प्रधान पति ने की मारपीट

एआरओ आफिस में प्रधान पति ने की मारपीट

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)पर्चा ख़ारिज होने से खफा प्रधान पति ने समर्थको के साथ मिलाकर एआरओ आफिस के भीतर ग्रामीण को जमकर धुन दिया| पुलिस ने मौके पर जाँच पड़ताल की| वही पीड़ित ने पुलिस को प्रधान पति के खिलाफ तहरीर दी|
राजेपुर प्रारंभिक सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए शनिवार को नामांकन किये गये थे| जिसमे राजेपुर में 14 समितियों में 109 नामांकन हुये थे| प्रबंध कमेटी के सदस्यों के लिये विकास खंड राजेपुर की 14 समितियों में से कुबेरपुर आठ, महमदगंज को 11 , सलेमपुर में 10, बरुआ में 9, मदनपुर 9, पिथनापुर 12, अमलैयापुर 10, हरसिंगपुर 9, अमृतपुर 9, खंडौली14, हुसैनपुर में 13 अलीगढ़ मोहद्दीनपुर में 13 ने अपना नामांकन कराया था|
सोमबार को राजेपुर विकास खंड कार्यालय में नामांकन पत्रों की जाँच होने पर पिथनापुर निवासी हरगोविंद ने आपत्ति कर दी| जिसमे हा कहा कि पिथनापुर के प्रधान पति विश्व प्रताप उर्फ़ चीनू ने कोलासोता, रतनपुर, कुबेरपुर कुडरा में कई नामांकन फर्जी करा दिये| जाँच में वह फर्जी पाये जाने पर पर्चे निरस्त हो गये| यह देखकर प्रधान पति चीनू भड़क गये और उन्होंने एआरओ आफिस में ही हरगोविन्द के साथ मारपीट कर दी| घटना के सम्बन्ध में सूचना मिलने पर दरोगा रसीद अख्तर मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
दरोगा राशिद अख्तर ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी| एडीओ योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आपस में मारपीट हो गयी थी| पुलिस को सूचना दे दी गयी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments