Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज की टक्कर से पिकअप मजदूरों पर पलटी,एक की मौत

रोडबेज की टक्कर से पिकअप मजदूरों पर पलटी,एक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)सड़क किनारे ताप रहे आधा दर्जन मजदूरों पर रोडवेज की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी आलू भरी पिकअप पलट गयी| जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी| जबकि अन्य कई जख्मी हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनपुर ताजपुर निवासी 30 वर्षीय धर्मपाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह गाँव के ही निकट ताजपुर पुलिया पर अपने साथी 24 वर्षीय रामविलास पुत्र जोधा व अन्य के साथ पिकअप पर आलू लादा| इसके बाद सभी पिकअप के आगे बैठकर ताप रहे थे| तभी अमृतपुर की तरफ से आ रही रोडबेज ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पिकअप मजदूरों के ऊपर पलट गयी|
घटना की सूचना पर मजदूरों के परिजन मौके पर पंहुचे| उन्होंने धर्मपाल व रामविलास को लोहिया अस्पताल में लेकर आये| जिसमे डाक्टर ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया| रोडबेज मौके से फरार हो गयी| थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम ने बताया कि घटना स्थल अभी तय नही है की घटना राजेपुर की है या अमृतपुर की| सीमा तय होने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments