फर्रुखाबाद: प्रारंभिक सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए शनिवार को नामांकन किये गये| जिसमे बढ़पुर की 16 समितियों के लिये कुल 158 लोगों ने नामांकन कराया| जिले की 75 समितियों में प्रांरभिक सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन होना है।
प्रबंध कमेटी के सदस्य बनाने को सत्तारुढ़ दल के अलावा विपक्षी समाजवादी पार्टी भी पूरी तौर पर सक्रिय दिखी|। वहीं प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव को नामांकन सभी विकास खंड मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को हुये| जिसमे बढ़पुर की भारतीय महाविधालय में आठ,बरौन नौ, लेखपाल वेतन भोगी संघ में नौ, नगला बजीर में 13 लोगो ने अपना नामांकन कराया| महलई में 10 , एमआईसी समिति में 10, मसेनी के 9 लोगो ने नामांकन कराया| कोआपरेटिव में सात, कलेक्ट्रेट वेतन भोगी समिति में 9 ,बुढनामऊ 9 लोगो ने नामांकन कराया| महिला उपभोक्ता समिति में 9 , नेकपुर कला में 11 , सातनपुर 7 , याकूतगंज में 9 व आदर्श पशुधन में 11 व सिविल कोर्ट में 18 ने अपना नामांकन कराया|
राजेपुर में 14 समितियों में 109 नामांकन
प्रबंध कमेटी के सदस्यों के लिये विकास खंड राजेपुर की 14 समितियों में से कुबेरपुर आठ, महमदगंज को 11 , सलेमपुर में 10, बरुआ में 9, मदनपुर 9, पिथनापुर 12, अमलैयापुर 10, हरसिंगपुर 9, अमृतपुर 9, खंडौली14, हुसैनपुर में 13 अलीगढ़ मोहद्दीनपुर में 13 ने अपना नामांकन कराया |
विकास खंड मोह्म्मदबाद में 11 पर नामांकन
मोहम्मदाबाद में कुल 14 समितियां है| जिसमे से बिहार समिति की सचिव आदित्य कुमार ने अंतिम सूची चस्पा नही की| जिसके चलते नामांकन नही हो सका| वही पिपरगाँव व पखना का अभी समय पूरा ना होने के कारण नामांकन नही किया गया| इसके साथ ही 11 समितियों पर नामांकन किये गये| जिसमे सकवाई 6, मेरापुर 18,हरकमपुर 9, मोहम्मदाबाद 12, मदनपुर में 14, ज्योता में 9, खिमसेपुर 15,धीरपुर 9,पुठरी, नीवकरोरी 9, सितौली में 9 लोगों ने अपना नामांकन कराया |
शमसाबाद 9 समितियों के लिये 117 नामांकन
विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र में कुल 9 समितियां है| जिसमे नगलानान 9,चिलसरा के लिये 18,लोहापानी में 15, बेलासरायगजा में 13, शमसाबाद के लिये 25 , मंझना में 9, खिनमिनी में 10,पपड़ी में 9, बघऊ में 9 लोगो ने अपना नामांकन कराया|
22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसके उपरांत 29 जनवरी को समिति मुख्यालयों पर सुबह 9 से और अपरान्ह 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। यह मतदान पूरा होने के उपरांत सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों के भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 30 जनवरी को सुनिश्चित किया गया है।
बढ़पुर की 16 समितियों के लिये 158 नामांकन
RELATED ARTICLES