Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEअपडेट:स्कूटी सबार तीन युवकों को ट्रक ने ठोंका,दो की मौत

अपडेट:स्कूटी सबार तीन युवकों को ट्रक ने ठोंका,दो की मौत

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया जा रहे स्कूटी सबार तीन युवको को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे एक युवक की मौत हो गयी| जबकि दो को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहां से एक को कानपुर रिफर कर दिया गया| कमालगंज के निकट उसने भी एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया|
थाना कमालगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 34 वर्षीय रंजीत गुप्ता साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर दिल्ली में नौकरी करते थे| उनका एक वर्ष पूर्व ही शाहजंहापुर जलालाबाद गढिया निवासी रानी से विवाह हुआ था| रंजीत अपने चचेरे भाई राहुल पुत्र नरेश गुप्ता व आयुष पुत्र रामकृष्ण गुप्ता के साथ स्कूटी पर सबार होकर मेला रामनगरिया के लिये जा रहे थे|
जब वह जिला जेल चौराहे के निकट पंहुचे तो कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी| ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया| वही सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पंहुचे| परिजन रंजीत गुप्ता, राहुल व आयुष को लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जंहा रंजीत को डॉ० मनोज रत्तमेले ने मृत घोषित कर दिया| आयुष को रिफर कर दिया गया| रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments