फर्रूखाबाद: बीते दिन एआरटीओ कार्यालय के कर्मियों के साथ मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ की जाँच करने डिप्टी कमिश्नर खिन्नी लाल पंहुचे| उन्होंने कहा की एआरटीप कार्यालय चम्बल में है| सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है| पुलिस कार्यालय के बाहर का माहौल ठीक करे| बीते दिन घटी घटना में एआरटीओ की ओर से पन्द्रह अज्ञात अधिवक्ताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घटना की विभागीय जांच करने आये डिप्टी कमिश्नर खिन्नी लाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि फर्रूखाबाद का एआरटीओ कार्यालय चम्बल में है, इसलिए यहां कोई भी अधिकारी, कर्मचारी आने को तैयार नहीं है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कई बाबुओं की यहां पोस्टिंग की गयी है, लेकिन यहां तो कार्यालय चम्बल हैं,तो इसलिए डर की वजह से कोई आने को तैयार नही है, यदि कोई आ भी जाता है,तो वह मेडिकल लेकर चला जाता है।
सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। बीते दिन घटी घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, वह सही नहीं हुआ। पुलिस को चाहिये कि वह कार्यालय परिसर में फैली अराजकता को समाप्त करे। उन्होंने कहा कि मै के नाते यहां आया हूं और अपनी जांच विभाग को सौंपूंगा। इससे पूर्व उन्होंने सभी काउंटरांे का निरीक्षण किया और लाइसेंसो के विषय में भी जानकारी ली। डिप्टी कमिश्नर ने पूछा कि वाहन चालक महेन्द्र सिंह की शासन की ओर से तैनाती की गयी है,लेकिन एआरटीओ की गाड़ी संविदा कर्मी चला रहा है। इस पर एआरटीओ बगले छाकने लगे और यह बोले कि यह तो सभी जगह हो रहा है। उनके साथ आरटीओ प्रवर्तन कानपुर राकेश कुमार भी रहे| ।
चम्बल में है फतेहगढ़ का एआरटीओ कार्यालय: डिप्टी कमिश्नर
RELATED ARTICLES