फर्रूखाबाद: एआरटीओ कार्यालय में हो रही लेट-लतीफी से परेशान होकर एक कार शोरूम के कर्मी रहे युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया | लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने उसे पकड़ लिया| जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी| यदि आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था|
एआरटीओ कार्यालय के अंदर आत्मदाह करने का प्रयास एक मोटर शोरूम के कर्मचारी ने किया। इस दौरान आस पास के लोगांे ने उसे भागकर पकड़ लिया। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से बच गयी। कई माह से लाइसंेस बनवाने के लिए एक मोटर कार के शोरूम में काम करने वाला मनोज एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। शुक्रवार को वह फिर अपने कागज लेकर गया। वहां मौजूद कर्मचारी ने फिर बहाना बताकर उसे चलता कर दिया। इससे वह दुखी होकर वहां से चला आया और कुछ देर बाद एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा, और कार्यालय में घुस गया।
पहले उसने कार्यालय परिसर में चारों तरफ छिड़काव किया और फिर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और वहां मौजूद कर्मचारियांे से कहा कि मेरा काम नहीं हो रहा हैं, इसलिए मैं आत्मदाह किये ले रहा हूं। जैसे ही उसने माचिस निकालकर जलानी चाही, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले आये। इस दौरान वह फूट फूट कर रोने लगा। समझा बुझाकर उसे शांत कर कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर उसे सौंप दिया।
एआरटीओ कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास
RELATED ARTICLES