फर्रुखाबाद: दुकान के काम जा रहे वृद्ध सराफा कारीगर को नशे में बर्तन व्यापारी ने जमकर पीट दिया| जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस बर्तन व्यापारी को कोतवाली ले आयी| वृद्ध सराफा कारीगर ने पुलिस को तहरीर दी| आरोपी के समर्थन में कई वर्तन व्यापारी कोतवाली पंहुचे|
थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढिया निवासी 50 वर्षीय उपदेश वर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह सोने-चांदी का कार्य करता है| लोहाई रोड से निकल रहा था| तभी लोहाई रोड निवासी वर्तन व्यापारी पियूष मिश्रा व उनके तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| जिससे उसके गम्भीर चोट लगी|
घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस पंहुची तो पियूष ने पुलिस से भी धक्कामुक्की कर दी| पुलिस पियूष को कोतवाली ले आयी| आरोपी बर्तन व्यापारी की तरफ से बीजेपी नेता व वर्तन व्यापारी पंहुचे| कार्यवाहक कोतवाल श्रीकान्त ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी |घायल का मेडिकल कराया जा रहा है |
वृद्ध सराफा कारीगर को बर्तन व्यापारी ने दारू के नशे में पीटा,पुलिस से धक्का-मुक्की
RELATED ARTICLES