फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण करने पंहुची सीडीओ अपूर्व दुबे ने कहा कि विकास कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जायेगी| यदि लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी|
शुक्रवार को सीडीओ ब्लाक का निरीक्षण करने पंहुची| उन्होंने सचिव अरुण और अर्जेंट कुमार के कार्यो को लेकर जानकारी ली| तो उन्हें पता चला कि अभी इनके आवास पूर्ण नहीं हैं। जिस पर उन्होंने दो सचिवों को निर्देशित किया कि वे आवास 26 जनवरी से पहले पूर्ण करे| ब्लाक परिसर में साफ सफाई भी उचित ना होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की| उन्होंने कहा कि विकास के कार्य ठीक तरह से और मानक के अनुरूप होने चाहिए| यदि विकास कार्य में लापरवाही की गयी तो कार्यवाही की जायेगी|
विकास कार्य में लापरवाही पर होगी कार्यवाही
RELATED ARTICLES