Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEसदर हवालात में बंद कैदियों में जमकर मारपीट,एक जख्मी

सदर हवालात में बंद कैदियों में जमकर मारपीट,एक जख्मी

फर्रुखाबाद: तारीख पर आये सदर हवालात में बंद दो कैदी आपस में लड़ गये| दोनों में जमकर मारपीट हुई| एक कैदी की नाक में चोट लगने से वह जख्मी हो गया| पुलिस मौके पर आ गयी और दोनों को अलग-अलग किया|
जिला जेल में लूट व हत्या के मामले में बंद शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर निवासी आकाश उर्फ़ बटू व विकास उर्फ़ बटा भी लूट आदि के मामले में बंद है| गुरुवार को दोनों कैदी अन्य कैदियों के साथ हवालात पेशी पर लाये गये थे| वह सदर हवालात में बंद थे| तभी दबंग कैदी आकाश व विकास में कहा-सुनी हो गयी|
दोनों में जमकर मारपीट हो गयी| मारपीट के दौरान विकास ने आकाश के नाक में मार दिया| जिससे उसकी नाक में गम्भीर चोट लगी| मारपीट होने से आकाश जमीन पर गिर गया| घटना की सूचना पर आरआई मौके पर आ गये| उन्होंने बन्दियो से पूंछतांछ की| बन्दियो ने बताया की आकाश का जेल में अपना दबदबा है| वह विकास की हत्या भी करा सकता है|
कोतवाली फतेहगढ़ के कार्यवाहक कोतवाल दीपक कुमार ने बताया कि हाथापाई हो गयी थी| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments