फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) मासूम छात्रों को अपनी हबस का शिकार बनाने वाले शिक्षक को आखिर कानून के शिकंजे में आना पड़ा| पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे डाल दिया| वही पुलिस आरोपी से पूंछताछ कर रही है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी आरोपी शिक्षक मंगूलाल औदिच्य बीते कई वर्षो से छात्रों को नवोदय की परीक्षा के लिये तैयारी करा रहा था| एक पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर ने कहा है कि शिक्षक सुबह 4 बजे से ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता था| गाँव के और भी कई बच्चे मंगूलाल के पास पढने के लिये जाते थे|
उन्होंने आरोप लगाया कि छोटे-छोटे बच्चो को सुबह जल्दी बुलाकर उनके साथ अनैतिक कार्य करता था| बच्चो को शिकायत ना करने की धमकी देता था| आरोपी ने बच्चो से कुकर्म करने का प्रयास भी किया| शिकायत करने वाले पिता ने कहा है कि बीते दिन उसके पुत्र ने रोते हुये पूरी घटना बतायी| सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|
छात्रों से कुकर्म करने का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES