Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEखड्ड में पड़ा मिला चोरी किया गया गार्ड का टैम्पो

खड्ड में पड़ा मिला चोरी किया गया गार्ड का टैम्पो

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरी कर ले जा रहे टैम्पो कोहरे के कारण खड्ड में पलट गया| जिससे चोर उसे मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये| मौके पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती चाँदपुर निवासी अबनीश त्रिवेदी बताया कि उनके पिता बेबर रोड स्थित मारुती शोरूम पर गार्ड की नौकरी करते है| बीती रात घर पर माँ मिथिलेश त्रिवेदी व अवनीश सो रहे थे| पिता शोरुम पर रात में नौकरी कर रहे है| टैम्पो घर के बाहर खड़ा था| चोर उसके ऊपर चढकर घर की छत पर पंहुचे| जंहा से घर में घुसकर कमरे में रखे 7 हजार रूपये व टैम्पो की चाबी हासिल की|
चोरों ने बाहर आकर टैम्पो की जंजीर का ताला खोल दिया और टैम्पो चुरा ले गये| रात में कोहरा अधिक होने के कारण टैम्पों बेबर रोड स्थित बजरंग होटल के पास एक पुलिया से टकरा कर पलट गया| जिसके बाद चोर मौके से काफी देर उसे निकालने का प्रयास करते रहे| जब वह खड्ड ने नही निकला तो उसे वही छोड़कर फरार हो गये|
सुबह माँ मिथिलेश कुमारी लगभग 4 बजे उठी तो देखा की बाहर खड़ा टैम्पो गायब है| उन्होंने सूचना अपने पुत्र व पति को दी| जिसके बाद अबनीश के पिता मोहम्मदाबाद कबाड़े की दुकान पर टैम्पो की तलाश करने के लिये जा रहे थे| तभी उसे खड्ड में टैम्पो पलटा मिला| घटना की सूचना पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया की अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments